फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के समीप हथुआ शाखा नहर मुख्य पथ पर रविवार की शाम एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे अचानक खड़ा एक गधा हादसे की वजह बना. उसे ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही दोनों बाइकों के हैंडल आपस में टकरा गये. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरे और खून से लथपथ हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बथुआ बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की पहचान फुलवरिया गांव निवासी आदित्य कुमार और पटखौली गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई है. घायल राजकुमार ने बताया कि वह फुलवरिया निबंधन कार्यालय से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. वहीं आदित्य कुमार का कहना था कि वे बथुआ बाजार से सामान लेकर अपने घर जा रहे थे. हादसे में दोनों को हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आयी, हालांकि अब उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

