10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन, बतायीं किसानों की समस्याएं

किसान आधी कीमत में बेच रहे हैं अपने धान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेड यूनियन ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया और किसानों की समस्याएं बतायीं. सभी क्रय केंद्रों

किसान आधी कीमत में बेच रहे हैं अपने धान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेड यूनियन ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया और किसानों की समस्याएं बतायीं. सभी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद सुनिश्चित करने की मांग की गयी. खाद–बीज, कीटनाशक सरकारी दर पर उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, सिंचाई हेतु खेत तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने व औद्योगिकीकरण – ग्रीनफील्ड के नाम पर कृषि योग्य जमीन के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की गयी. शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से किसानों ने जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचा और वहां रोषपूर्ण प्रदर्शन में तब्दील हो गया. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड लाल बाबू महतो ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें किसानों के प्रति उदासीन हैं, जबकि बिहार की लगभग 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. बिहार के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि का योगदान 24.84 प्रतिशत है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार बिहार में किसानों और खेतिहर मजदूरों की आत्महत्याओं में 44.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उत्तर बिहार एक समय “चीनी का कटोरा” कहा जाता था, लेकिन आज यहां की लगभग चीनी मिलें मरणासन्न स्थिति में हैं. सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 25–26 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य किस्म के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड-ए के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था. इसकी खरीद नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन सरकार की उदासीनता से किसान पैसों के अभाव में बिचौलियों के हाथों 1200 से 1400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेच रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता योगेंद्र राम ने की. वक्ताओं में काशीनाथ सहनी, यादवलाल पटेल, विपिन कुमार ठाकुर, माधव भक्त, लाल बाबू राय, लाल बाबू सहनी, कालीकांत झा, कौशल भक्त, विनय साह, जयमंगल पंडित, विपिन शाही, समोद ठाकुर सहित दर्जनों किसान शामिल थे. अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में यादवलाल पटेल, विपिन ठाकुर, लाल बाबू राय, कालीकांत झा व माधव भक्त शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel