थावे. स्थानीय पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 22 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि थावे ओवरब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पास और गवंदरी नहर पुल के पास छापेमारी की गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शिवस्थान गांव के मुकेश कुमार चौधरी, विदेशीटोला गांव के संतोष कुमार और गवंदरी गांव के शंभू साह के रूप में हुई. इनमें मुकेश कुमार चौधरी से एक पैकेट, संतोष कुमार से 20 पैकेट और शंभू साह से एक पैकेट शराब बरामद हुई. तीनों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. छापेमारी के दौरान प्रशिक्षु एसआइ कृष्ण कुमार, प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

