मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के छवही तक्की गांव के समीप एनएच-27 किनारे स्थित एक लाइन होटल में पूर्व विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची मांझा पुलिस ने होटल की तलाशी के दौरान टेबल पर रखे एक झोले से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह छवही गांव स्थित लाइन होटल पर एक गुट के युवक पहुंचे और होटल संचालक पुनीत कुमार से खाने का ऑर्डर दिया. ऑर्डर मिलने के बाद संचालक सामान लाने बाजार चला गया. इसी बीच एक स्कॉर्पियो से दूसरे गुट के युवक होटल पर पहुंचे और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते वहां मारपीट होने लगी. पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही दोनों गुटों के लोग मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मांझा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और होटल संचालक से पूछताछ की. इसके बाद होटल की जांच की गयी. जांच के दौरान टेबल पर रखे झोले से पुलिस ने एक पैंट, दो टी-शर्ट और उनमें छिपाकर रखा गया एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया. संचालक ने पुलिस को बताया कि उसे इस झोले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. जांच में सामने आया कि मारपीट में शामिल एक गुट का युवक ही झोला होटल के केबिन में रखता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल युवकों की पहचान शुरू की. जांच में छवही गांव निवासी रॉकी साह, थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार और संतोष कुमार की पहचान हुई. मांझा पुलिस ने तीनों नामजद युवकों के साथ दो अज्ञात सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपितों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

