झाझा . पूर्व मध्य रेल के जोनल प्रबंधक छत्रसाल सिंह अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रनिंग रूम, मेमूकार शेड के साथ-साथ रेलवे के सभी कार्यालय व पूरे परिसर का जायजा लेते उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने रनिंग रूम में रह रहे चालक, सह चालक के रहन-सहन समेत निर्माणाधीन भवन की पूरी जानकारी ली. साथ रहे दानापुर मंडल प्रबंधक बिनोद कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि रनिंग रूम का ड्रेनेज सिस्टम, दीवार, लाइट, किचन सहित पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. रैक में लगे मशीन का जायजा लेते हुए रेलवे परिसर के ड्रेनेज सिस्टम, रेलवे रिहायशी इलाका, रेलवे परिसर से गुजरने वाली सड़क व अन्य संसाधन को भी दुरुस्त करवाने को कहा. करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से झाझा रेल विकास को लेकर बातचीत किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि झाझा रेलवे की विकास को लेकर सभी पदाधिकारी सजग हैं. दीपावली के बाद पुन: झाझा आऊंगा और एक बड़ी सौगात झाझा को दिया जायेगा. मौके पर झाझा स्टेशन प्रबंधक रविकांत मथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी,आईओडब्ल्यू ओमप्रकाश, राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ,गिरीश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में हाजीपुर, दानापुर,किऊल व झाझा के रेलवे पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

