प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. जिले के कॉलेजों में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए, जिसका उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा की भावना जगाना और उन्हें सामाजिक परिवर्तन का वाहक बनाना रहा. इसी कड़ी में अकोढ़ीगोला प्रखंड के बांक गांव में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के लगभग एक सौ स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन से हुआ, इसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी. स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर में ग्रामीणों और बच्चों को मलेरिया व डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी दी. उन्होंने लोगों को घर व आसपास साफ रखने, गंदे पानी को जमा न होने देने, मच्छरदानी का उपयोग करने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी. ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया. इस मौके पर सहायक प्राध्यापक वेदांत कुमार प्रजापति, धनंजय तिवारी, विकास कुमार और आयुष कात्यायन उपस्थित रहे. उन्होंने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीणों को जागरूकता अभियान से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और गांव में स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

