चांद.
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों की सजावट तेजी से हो रही है और पूजा समिति द्वारा लाइसेंस भी लिया जा रहा है, ताकि नियमानुसार दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जा सके. इस बार अब तक कुल 53 पूजा पंडालों को लाइसेंस निर्गत किया गया है. इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि विगत वर्ष प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 64 दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किये गये थे. इस बार अब तक 53 पूजा पंडालों को ही लाइसेंस दिया गया है. उन्होंने सभी पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा कि जो समिति अभी तक लाइसेंस नहीं लिये हैं, वे शीघ्र लाइसेंस लेकर नियम का पालन करते हुए पंडाल संचालित करें. थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग आपसी भाइचारे और हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का पर्व मनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

