रामपुर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को टैबलेट (टैब) का वितरण किया है. इसकी जानकारी देते हुए लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने बताया कि विभाग से विद्यालयों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसके तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 79 प्रारंभिक विद्यालयों को दो टैब व 10 उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दो या तीन टैब का वितरण किया जा रहा है. इसमें गुरुवार को पांच सीआरसी के अंतर्गत आने वाले 43 विद्यालयों के एचएम को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने टैब का वितरण किया, जबकि शेष चार सीआरसी के अंतर्गत आने वाले 46 विद्यालयों के एचएम को आज वितरण किया जायेगा. इस दौरान वितरण किये गये टैबलेट को ऑपरेटर द्वारा प्रखंड के पोर्टल पर अपलोड किया गया. मौके पर डाटा ऑपरेटर अनीश कुमार, नोडल शिक्षक अभिषेख, अमृष, आसुतोष व प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

