फोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही अयोध्या नगर निवासी महेश कुमार के घर के पीएनजी गैस आपूर्ति के बाद हल्का धमका के साथ चूल्हा टूट गया. इस संबंध में महेश कुमार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक जिला शाखा को लिखित शिकायत की. बताया कि दो सितंबर को गैस पाइपलाइन का रजिस्ट्रेशन कराकर पाइपलाइन से गैस आपूर्ति शुरू करायी. पांच सितंबर की सुबह जब इनकी पत्नी खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस ओपन कर चूल्हे को जलाया. एक धमाके के साथ चूल्हा टूट गया और सामान किचन में बिखर गया. धमाके की आवाज सुनकर फौरन गैस की सप्लाई को बंद किया. आवेदन में बताया कि कनेक्शन चालू करने समय कंपनी के कर्मी ने चूल्हा सर्विसिंग के नाम 700 रुपये भी लिये थे. ऐसे में इन्होंने दोषी कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई करने और धमाके से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से कनेक्शन कराने की बात कही है. शिकायत की कॉपी डीएम, एसएसपी, सदर थाना प्रभारी को भी सौंपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

