खैरा. प्रखंड क्षेत्र के पकरी स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी की ओर से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन 29 से 31 अगस्त 2025 तक कमाण्डेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में हुआ. इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबाल, शतरंज, कैरम बोर्ड एवं साइकिल रैली जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तीन दिवसीय आयोजन का समापन जागरूकता साइकिल रैली के साथ किया गया. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी, उप कमाण्डेंट शैलेश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी श्री मनिष खंडेलवाल, सहायक कमाण्डेंट (संचार) नीरज कुमार समेत वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी, जवान, एमएस मेमोरियल स्कूल पकरी के छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

