10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमशुदा युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

SASARAM NEWS.बघैला थाना क्षेत्र के नोनियाडिह गांव से 18 सितंबर से गायब गांव निवासी नथुना चौधरी का 30 वर्षीय बेटा राकेश चौधरी उर्फ नागा चौधरी का शव बुधवार को पुलिस ने गांव के पूरब बधार स्थित एक बगीचा से बरामद किया.

प्रतिनिधि, राजपुर बघैला थाना क्षेत्र के नोनियाडिह गांव से 18 सितंबर से गायब गांव निवासी नथुना चौधरी का 30 वर्षीय बेटा राकेश चौधरी उर्फ नागा चौधरी का शव बुधवार को पुलिस ने गांव के पूरब बधार स्थित एक बगीचा से बरामद किया. थानाध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने नोनियाडीह गांव के समीप नदी किनारे बगीचे के एक झाड़ी में शव मिलने की सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को मृतक की पत्नी मीरा कुमारी ने अपने पति की गुमशुदगी का सूचना थाना में दर्ज करवायी थी. इसके बाद पुलिस कांड संख्या 152/25 बीएनएस धारा 140 (तीन) दर्ज कर जांच में जुटी थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की सच्चाई सबके सामने आ पायेगी. इधर, मृतक के चाचा बुधन चौधरी व पिता नथुना चौधरी ने बताया कि युवक कुछ दिनों से नशे की गिरफ्त में था. नशा के लिए कई तरह की दवाइया खाया करता था. दिन रात नशे में बेहोशी की हालत में रहता था. विश्वकर्मा पूजा के दिन नशे की हालत में वह दिन रात साथ रहने वाले अपने गोतिया के ट्रैक्टर के हल का पहिया खोलकर राजपुर की एक कबाड़ी दुकान में बेच आया था. हम सभी लोगों ने मिलकर पता लगाया और कबाड़ी दुकानदार ने स्वीकार किया कि ये पहिया नागा चौधरी ने उसको बेचा है.परिवार के सभी लोगों ने उस पर बिना कोई दबाव बनाये समझाया कि ऐसा नहीं करना चाहिए. नशे की हालत में अपने मित्र व पड़ोसी के साथ इस तरह के चोरी की घटना को अंजाम देने से वह दुःखित रहने लगा था. 18 सितंबर को बिना बताये घर से गायब हो गया. तभी से गांव के पड़ोसी व परिवार के लोग उसे ढूंढने में लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel