जमुई . बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर सोमवार संध्या एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में सिकारिया मोड़ के समीप सघन जांच अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जायेगा. हाल ही में इसी मोड़ पर एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना सामने आयी थी, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने इलाके की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह कार्रवाई की. जांच अभियान के दौरान दुपहिया व चारपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कई वाहनों का मौके पर ही चालान काटा गया. एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि इस तरह के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर बना रहे. कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जायेंगे. उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के नियमित अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा. लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और समाज में कानून का डर बना रहेगा. इस दौरान टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ-साथ कई पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

