सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर मुख्य मार्ग एनएच- 114 ए बाराटांड़ मोड़ के पास सड़क किनारे एक सूखा पेड़ बीच सड़क में गिरने से एक ऑटो बाल-बाल बच गया. बीच सड़क में पेड़ गिरने से कुछ देर लिए आवागमन बाधित होने स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों ने सूखा पेड़ की डाली को हटाया, जिसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ. घटना के संबंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार करीब एक बजे अचानक तेज बारिश और आंधी में सड़क किनारे एक सूखा पेड़ सड़क पर गिर गया. इसी बीच सारठ से देवघर की ओर जा रही ऑटो के सामने पेड़ गिरा. ऑटो चालक की सूझबूझ से ऑटो सवार यात्री ओर ऑटो बाल-बाल बचा. यात्रियों ने कहा कि सारठ-देवघर मुख्य मार्ग में सड़क किनारे कई जगहों पर सूखा पेड़ है जो दुर्घटना काे आमंत्रण दे रहा है. यात्रियों ने प्रशासन से सड़क किनारे सूखा पेड़ हटवाने की मांग की है, ताकि हादसे में किसी की जान नहीं जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

