दिनारा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंज में गुरुवार को कैंसर रोधी टीकाकरण के क्रम में अचानक दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी. यहां टीकाकरण के बाद दोनों छात्राएं अचेत होने लगी, जिसमें सबीना खातून पिता तौकीर खां कक्षा आठ व सबीना खातून पिता शराफत अंसारी कक्षा सात की छात्रा बतायी जा रही है. ऐसी स्थिति को देख विद्यालय में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. टीका कर्मियों व विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर तत्काल एंबुलेंस से दोनों छात्राओं को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. घटना के संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार ने बताया विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौ से 14 वर्ष की छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन ( कैंसर रोधी) का टीकाकरण किया जा था. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण अभिभावक द्वारा विद्यालय पहुंच कर शिक्षकों व टीका कर्मियों के प्रति विरोध जताया. ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए स्थानीय थाने को सूचना दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

