10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नटवार में सज गया मां दुर्गा का भव्य पंडाल

शारदीय नवरात्र को लेकर नटवार में स्थित प्रसिद्ध पुरानी दुर्गा माता मंदिर में तैयारी जोरों पर हैं.

दिनारा. शारदीय नवरात्र को लेकर नटवार में स्थित प्रसिद्ध पुरानी दुर्गा माता मंदिर में तैयारी जोरों पर हैं. इस बार यहां लगभग 50 फुट ऊंचा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से एलइडी लाइटों से जगमगायेगा. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि शाम से रात तक भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन करने आते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आकर्षक लाइट सजावट की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गयी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं. यही कारण है कि प्रतिवर्ष यहां मां दुर्गा का पूजन बहुत ही धूमधाम से किया जाता है. पूजा समिति के अनुसार, नवरात्र में चार से पांच दिनों तक नटवार बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिलता है . यहां सबसे अधिक भीड़ रात के समय होती है, जहां चारों तरफ लाइट की रौनक से खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग से दर्जनभर कार्यकर्ता पंडाल में तैनात रहेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर समिति ने विशेष इंतजाम किये हैं. पंडाल परिसर में निश्शुल्क पेयजल, फर्स्ट एड, खोये-बिछड़ों को मिलाने के लिए कार्यालय और भीड़ नियंत्रण हेतु अधिक से अधिक स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. पूजा के अंतिम दिनों तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. आचार्य ने बताया कि निष्ठा भाव से मां दुर्गा की पूजा करने पर माता की कृपा बरसती है. जो कोई आदमी सच्चे मन से मनोकामना मानता है उसकी मुराद पूरी होती है. यहां वेद के हिसाब से पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया है. मां की कृपा से यह आयोजन निरंतर बिना किसी रुकावट के भव्यता और गरिमा के साथ हर वर्ष संपन्न होता है. क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगभग पूजा के लिए पंडालों की तैयारी अंतिम चरण में है. —श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्जनभर कार्यकर्ता पंडाल में रहेंगे तैनात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel