तिलौथू. मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर सेवा पर्व के दौरान गुरुवार को वनकर्मियों ने स्वच्छता अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम चलाया. वनपाल सुमित कुमार ने बताया कि सेवा पर्व के दौरान यह कार्यक्रम डीएफओ मनीष कुमार वर्मा व रेंज ऑफिसर दीपक कुमार सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां तुतला भवानी मंदिर परिसर व जलकुंड से लेकर मुख्य द्वार तक स्वच्छता अभियान से हुई. इसमें प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा व अन्य अवांछित पदार्थों को हटाकर पूरे परिसर को स्वच्छ किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए मां तुतला भवानी परिसर में फलदार 30 पौधे लगाये गये. मंदिर परिसर में आये श्रद्धालु स्वच्छता देख प्रफुल्लित हो उठे. इस अभियान में शामिल फॉरेस्टर लालबाबू साव, वनरक्षी सतानंद कुमार, राकेश कुमार दास, भीम कुमार, लल्लू कुमार, शारदा कुमारी, संध्या कुमारी, उत्तम कुमार सहित कई वनकर्मी, पर्यटक व इ रिक्शा चालक व दुकानदार शामिल हुए. वनकर्मियों ने पर्यटकों से अपील की कि वे प्रकृति की सुंदरता का आनंद लें परंतु पर्यावरण को प्रदूषित न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

