सासाराम ऑफिस. पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के रोहतास वन प्रमंडल अंतर्गत मांझर कुंड वन प्रक्षेत्र में सेवा पर्व के मौके पर गुरुवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम रोहतास वन विभाग और संत जोसेफ स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया गया. अभियान के दौरान वन विभाग और स्कूल की टीम ने पूरे परिसर की सफाई की. साथ ही उन वस्तुओं को भी एकत्र कर नष्ट किया, जो प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकती थीं. कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय फॉरेस्टर अमित कुमार और अमलेश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पर्व के तहत स्वच्छता और जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. स्कूल निदेशक सह बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेल्फर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि यह अभियान न केवल स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों से सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

