13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यक्तिगत हमला व गाली-गलौच पर उतरना विपक्ष का राजनीतिक पतन का संकेत – भाजपा

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में महागठबंधन के सभा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को भाजपा ने बैठक की.

सिकंदरा . वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में महागठबंधन के सभा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को भाजपा ने बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने की. बैठक के दौरान कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी अभद्र टिप्पणी की भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि इस घटना ने बिहार की जनता को गहरा आहत किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे पूरे देश की मातृत्व संस्कृति और भारतीय परंपराओं का अपमान बताया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष के पास न तो जनसमर्थन है और न ही कोई ठोस मुद्दा. हताशा और निराशा में डूबे विपक्षी दल व्यक्तिगत हमलों और गाली गलौज पर उतर आये हैं, जो उनके राजनीतिक पतन का स्पष्ट संकेत है. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे अमर्यादित और संस्कृति विरोधी नेताओं को कभी स्वीकार नहीं करेगी. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि आने वाले समय में भाजपा संगठन को और सशक्त किया जायेगा और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब दिया जायेगा. मौके पर जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, सोनेलाल पासवान, विस्तारक पूर्णेंदु मिश्र, सिकंदरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, अलीगंज मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, खैरा मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, महादेव सिमरिया मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, चंद्रदीप मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, रुद्रदेव सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel