13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेट 2023 के नतीजे घोषित, 6,754 पास

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (डब्ल्यूबी टीईटी 2023) यानी टेट के नतीजे जारी किये गये.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (डब्ल्यूबी टीईटी 2023) यानी टेट के नतीजे जारी किये गये. इस परीक्षा के लिए कुल 3,09,054 उम्मीदवारों ने रजिस्टर्ड किया था, इनमें से कुल 6,754 उम्मीदवार पास हुए हैं. नियुक्ति प्रक्रिया के लिए कुल 13,421 पद की घोषणा की गयी थी. यह परीक्षा 24 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गयी थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.wb.gov.in पर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम देख सकते हैं. पेपर 1 और पेपर 2 के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर देख सकते हैं. इसके अतिरिक्त बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दी है. इसमें जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक हासिल करना था यानी कि 150 में से उसके अंक 90 होने चाहिए. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और पीएच कैटेगरी में पास होने के लिए उम्मीदवार के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए थे. यानी कि 150 अंकों में से 82.5 अंक होने पर ही वह उम्मीदवार पास माना जायेगा. बोर्ड ने उम्मीदवारों द्वारा उठायी गयी आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की, इसीलिए, अब अंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel