खगड़िया. शहर के सूर्य मंदिर चौक पर गुरुवार को सड़क पार करने के दौरान किशोर को बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे किशोर जख्मी हो गया. जख्मी किशोर को इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि बछौता निवासी राजेश महतो के पुत्र सूरज कुमार को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. बताया जाता है कि एक बाइक पर चार युवक सवार होकर मटरगश्ती कर रहा था. इसी दौरान घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

