9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मनाया गया शिक्षक दिवस

पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर शुक्रवार को जिले में कई जगहों पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर शुक्रवार को जिले में कई जगहों पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. वहीं शिक्षकों के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार भी दिये. शहर के जमुआदाग में स्थित निर्मला देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस उत्साह से मनाया गया. संस्थान के निदेशक डॉ शैलेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रमकी शुरुआत की. उन्होंने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की. कहा कि अपने शिक्षक और गुरु के प्रति विद्यार्थी हमेशा कृतज्ञ रहें. उनके मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल करें. विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों के बीच गीत, नृत्य और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उधर सारिदकेल में स्थित धरम दयाल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया. जहां विद्यार्थियों ने कविता, गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. कॉलेज के निदेशक दीपक दयाल साहू और प्रधानाचार्य ग्लोरिया मुंडरी ने गुरु के महत्व को बताया. शहर के डीएवी रोड स्थित अपटेक कंप्यूटर सेंटर में भी विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया.

कर्रा.

प्रखंड के लोधमा स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उन्होंने सभी शिक्षकों को बैच और गिफ्ट देकर सम्मानित किया. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. शिक्षक पर ही किसी भी देश का भविष्य निर्भर करता है. विद्यालय के संस्थापक अयोध्या केसरी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel