मोतिहारी . स्थानीय एलएनडी कॉलेज में परीक्षा देने आये छात्र आशीष रंजन को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. आशीष मेहसी थाने के मनीछपरा गांव का रहने वाला है. पंडित उगम पाण्डेय कॉलेज में पढ़ता है. घटना को लेकर उसने नगर थाने में आवेदन दिया है. उसने सुगौली विशुनपुरवा के रिशु राज व युवराज को नामजद तथा 12-13 अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि सेकेंड सीटिंग का परीक्षा देने एलएनडी कॉलेज गया. गेट पर पहले से खड़े करीब 15 लड़कों ने पकड़ लिया. बेल्ट से मारपीट कर जख्मी करते हुए पॉकेट से मोबाइल, आठ सौ कैश व घड़ी छिन लिया. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

