डी 28
बिहार स्टेट गेम्स वुशु चयन प्रतियोगिता के बाद हुआ चयन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार स्टेट गेम्स वुशु चयन प्रतियोगिता खेल भवन सह व्यायामशाला भवन, पटना में करायी गयी. इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी बिहार ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित बिहार स्टेट ओलम्पिक गेम्स में खेलेंगे. प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि बिहार वुशु संघ के उपाध्यक्ष डॉ बी प्रियम व महासचिव सुमन मिश्रा ने उद्घाटन किया. निर्णायकाें में विमला टोपो, मृत्युंजय कुमार रहे. अनूप सिन्हा सह मुख्य निर्णायक, विनय पंडित टाइमकीपर, आलोक एनाउंसर, इशा मिश्रा रिकॉर्डर, सोनू व कुमार आनंद प्लेटफार्म रेफरी, सन्नी, दिलीप साइड लाइन जज थे. वहीं ज्यूरी ऑफ अपील के रूप में सूरज, संजय, संजीव यादव रहे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि समेश्वर राव चवन साईं एसटीसी केंद्र प्रभारी पटना, विजेंद्र सिंह व सुमित रहे.
::::::::::::::::::इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
बालिका में वैष्णवी अंडर-45 केजी, प्रज्ञा अंडर-48 केजी, अनोखी अंडर-52 केजी, अनोखी अंडर -56 केजी, साक्षी अंडर-65 केजी. बालकों में अंडर-48 में राजा कुमार व उदय कुमार, अंडर-52 में बिट्टू कुमार,अंडर-56 में आदर्श कुमार,अंडर-60 में आयुष कुमार, अंडर-65 में विशाल कुमार, अंडर-70 में वेदांश, अंडर -75 में आनंद कुमार, अंडर-80 में राघवेंद्र कुमार का चुनाव हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

