ठाकुरगंज. एसएसबी 19वीं वाहिनी वाहिनी द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन,एक घंटा,एक साथ स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन पर वाहिनीं मुख्यालय और समस्त समवाय द्वारा अपने कार्य क्षेत्रों में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन, एक घंटा, एकसाथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम में 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की बाह्य सीमा चौकियों में अधिकारियों एवं कार्मिको के द्वारा गांव, स्कूल, मंदिर, सरकारी भवन, आदि में स्वच्छता अभियान किया जा रहा हैं और स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बताया जा रहा कि हमें अपने इलाके को स्वच्छ बनाने के लिए सेवा के भाव से काम करना है. हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश में स्वच्छता की जो मशाल जलाई है, उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव, सभी शहरों तक स्वच्छता की अलख जगानी होगी. हमें स्वच्छता को रोज की दिनचर्या में शामिल करना है. जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो. इस कार्यक्रम के दौरान 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं समस्त कार्मिको बढ़ चढ़ कर हिसा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

