मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में सर्वर डाउन होने पर मरीजों का इलाज एक घंटे तक बाधित रहा.एक घंटे के बाद सर्वर के आने पर मरीजों का इलाज शुरू हुआ.दिन के 12 बजे के करीब ओपीडी में डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे.अचानक सर्वर डाउन हो गया. सर्वर फेल होने पर डॉक्टरों ने इलाज रोक दिया.लिंक बाधित होने पर ओपीडी में भी पर्ची नहीं कट रही थी.मरीज जांच कराने के लिए दूसरी पाली में ओपीडी का इंतजार करते रहे.इस दौरान देरी होने पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सुरक्षा कर्मियों के समझाने पर भी मरीज मानने को तैयार नहीं थे. इस बीच प्रबंधक ने आकर सर्वर ठीक कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद मरीज शांत हुए. इस बीच सर्वर आ गया और पर्ची कटना शुरू हुआ. इस बीच कुछ मरीजों का इलाज हुआ, बाकी का इलाज दूसरी पाली में कराने की बात कही गयी. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्यालय से ही अस्पतालों का सर्वर चलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

