10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा को ले एसपी ने यातायात व्यव्स्था का लिया जायजा

दुर्गा पूजा को लेकर एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने भीड़ वाले पूजा पंडालों के पास वाली सड़क का भी जायजा लिया.

किशनगंज.दुर्गा पूजा को लेकर एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने भीड़ वाले पूजा पंडालों के पास वाली सड़क का भी जायजा लिया. एसपी पहले रूईधासा में टाउन क्लब पूजा पंडाल के पास पहुंचे. वहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद एसपी प्रेमपुल ब्रिज की ओर रवाना हुए. पूजा को लेकर शहर की यातायात व्यव्स्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एसपी के निर्देश पर यातायात थाना की पुलिस के द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर कई स्तर पर तैयारियां की जा रही है. एसपी ने बारी बारी से शहर के भीड़ वाले पूजा पंडालों का जायजा लिया. जहां जहां भीड़ की संभावना है वहां के मार्ग में वाहनों के प्रवेश को वर्जित किए जाने, पैदल मार्ग व वाहनों के परिचालन के मार्ग के रूट को भी पहले से तैयार किए जाने का निर्देश एसपी ने यातायात थानाध्यक्ष को दिया. यह भी पड़ताल की जा रही की गाड़ियों की पार्किंग के लिए किस स्थल का चयन किया जाए. वही यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दो दिन पूर्व गुरुवार को जाम की समस्या से निपटने के लिए बस सहित सभी बड़े वाहनों के परिचालन पर अक्टूबर माह के समाप्ति तक अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान बसो के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. नए मार्ग के तहत बहादुरगंज जाने वाली बसें अब बहादुरगंज मोड़, लहरा चौक, ब्लॉक चौक होते हुए बहादुरगंज जाएंगी. वहीं ठाकुरगंज जाने वाली बसें बहादुरगंज मोड़, ब्लॉक चौक, महेश बथना होते हुए ठाकुरगंज की ओर जाएगी. इधर एसपी के निर्देश पर यातायात थाने की पुलिस व्यवस्था को बहाल करने में जुट गई है. भीड़ वाले पूजा पंडालों के पास यातायात थाना की पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसपी सागर कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने और जाम की समस्या से निजाद के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है. आम जन प्रशासन का सहयोग करे ताकि पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel