फोटो 10
नये कमिश्नर से संभाला पदभार, बतायीं प्राथमिकताएंमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कौशल किशोर ने प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व आयुक्त राजकुमार से यह जिम्मेदारी ली. नये आयुक्त ने प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति व प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी ली. आयुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे सुचारु और समयबद्ध ढंग से कार्य करेंगे. इससे जनता को त्वरित व उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी.यह भी कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना व विकास कार्यों की गति को और मजबूत बनाना है. नये आयुक्त ने अपनी कार्यशैली में टीम वर्क, तकनीक आधारित प्रणाली व समन्वय को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया.
त्वरित निपटारे व फील्ड विजिट करें
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें. साथ ही, उन्होंने फील्ड विजिट (क्षेत्रीय दौरा) के माध्यम से जमीनी हकीकत का आकलन करने और विकास कार्यों की निगरानी करने को भी अनिवार्य बताया. वहीं, निवर्तमान आयुक्त राजकुमार ने कौशल किशोर को उनके नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में प्रमंडल विकास के नये आयाम स्थापित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

