21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : बारात जा रहे दो युवकों की नेपाल के गौर में सड़क हादसे में मौत

-- नेपाल के गरुड़ा बारात में शामिल था मृतक जमशेद व बजाज

-- दीवाल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी बाइक,

प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी थे दोनों युवक

मेजरगंज.

प्रखंड मुख्यालय के थाना

— नेपाल के गरुड़ा बारात में शामिल था मृतक जमशेद व बजाज

— दीवाल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी बाइक,

प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी थे दोनों युवक

मेजरगंज.

प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड पुरानी बाजार निवासी मो अल्लाउद्दीन का पुत्र जमशेद (27) तथा मो दिल हुसैन अंसारी का पुत्र मो बजाज (25) की मौत गुरुवार की रात नेपाल के गौर में बाइक दुर्घटना में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय बाजार से बारात नेपाल के पर्सा गढ़ीमाई नगरपालिका गरुड़ा(रौटहट) के लिए शाम को निकली. दोनों मृतक स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात के लिए प्रस्थान किया. बैरगनिया-गौर बॉर्डर पर भंसार कटाने के दौरान दोनों ने स्कॉर्पियो से उतरकर एक दोस्त का बाइक ले लिया तथा दोस्त को स्कॉर्पियो पर बैठा दिया(वाहन अदला बदली कर ली) और बारात के लिए निकल गया. वहां से करीब एक किलोमीटर आगे बाइक मोड़ पर दीवाल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक बजाज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि जमशेद की सांसे चल रही थी. पीछे से पहुंची एक बारात की गाड़ी में सवार लोगों ने दोनों युवक की पहचान कर उसे बगल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. तबतक स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी थी. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत करार दिया. शुक्रवार के दोपहर दोनों युवक का शव मुख्यालय बाजार उसके पैतृक आवास पर पहुंचा जहां देखने सैकड़ो की संख्या में लोग उमड़ पड़े. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जमशेद के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. बजाज की शादी अभी नहीं हुई थी. शादी की बातचीत चल रही थी. इस हृदयविदारक घटना से देखने वालों की आंखे नम हो रही थी. पूरा मोहल्ला गमगीन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel