Sitamarhi : सीतामढ़ी.
जिला मुख्यालय स्थित कल्याण विभाग के चबूतरा पर शनिवार को जिला वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक महासंघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान की अध्यक्षता व रीगा प्रखंड अध्यक्ष रमाशंकर राय के संचालन में हुई. बैठक में कहा गया कि सरकार एवं सरकारी तंत्र ने जिस वार्ड में बिहार सरकार के भूमि नहीं थी, उस वार्ड के भू-स्वामी से स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कराकर भूमि पर नल जल योजना के लिये बोरिंग कार्य कराया गया, लेकिन मुख्यमंत्री नल जल के भूमि दाता अनुरक्षक के लिए सरकार द्वारा घोषित दो हजार रुपए प्रति माह की राशी जिले के किसी भी भूमिदाता को नहीं दी गयी है. महासंघ के संयोजक रामप्रवेश यादव ने कहा कि नल जल के भूमिदाताओं को एकजुट कर बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. इसके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना भूमि दाता अनुरक्षक संघ के गठन की घोषणा की गयी, जिसे उपस्थित सभी ने ताली बजा कर स्वागत किया. उपर्युक्त मांगों को समर्थन में दिनांक 10 जून 2025 को रीगा प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम पदार्थ राय, सीता देवी, जयब्रत झा समेत अन्य कई लोग मौजद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है