9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : वंंदे भारत एक्सप्रेस का सलौना में ठहराव के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू

begusarai news : जोगबनी से दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सलौना स्टेशन पर करने की मांग को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति ने शनिवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है

बखरी (नगर). जोगबनी से दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सलौना स्टेशन पर करने की मांग को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति ने शनिवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. हस्ताक्षर अभियान शुरू करने के मौके पर बखरी क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा सलौना के हक व अधिकार की आवाज को हर हालत में रेल मंत्रालय तक पहुंचाने तथा मांग पूरी होने तक अभियान जारी रखने का फैसला लिया गया. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विगत ढाई वर्षों के दौरान सलौना स्टेशन से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया गया और इसमें काफी हद तक सफलता मिली है. अमृत भारत योजना के तहत नया आधुनिक स्टेशन, दिल्ली, मुंबई और उदयपुर जैसे महानगरों तक सीधी ट्रेन सेवा का सलौना स्टेशन पर ठहराव प्रमुख उपलब्धि है. मगर प्रदेश की राजधानी पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने से बखरी अनुमंडल क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजाना पटना आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए जब समस्तीपुर-खगड़िया से पटना तक आने-जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो चुकी है, तो फिर सलौना स्टेशन पर इसका ठहराव होना अति आवश्यक है. सलौना स्टेशन तीन जिलों के सेंट्रल प्वाइंट पर है. तीन विधानसभा क्षेत्रों के लाखों लोगों को इस स्टेशन पर ठहराव का लाभ मिलेगा. लिहाजा रेल मंत्रालय तक सलौना स्टेशन पर ठहराव की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर रेल मंत्रालय को बखरी अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों की भावना और मांग से अवगत कराया जायेगा. हस्ताक्षर अभियान शुरू करने के मौके पर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के विकास वर्मा, दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जयदेव सान्याल, संजय सलिल, रामचंद्र सहनी, बखरी नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, जदयू नगर अध्यक्ष संगीता राय, रविंद्र चौरसिया, मो मोअज्जम अंसारी उर्फ पप्पू, सुमनजीत सुमन, अरविंद सिंह बब्बू, भगवान पोद्दार, निशांत वर्मा, गोपाल सिंह, शाहिद अख्तर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel