चितरा थाने में गुरुवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाये जाने को लेकर लोगों ने विचार रखे. इस दौरान लोगों ने हुड़दंग कर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निबटने पर अपनी सहमति दी.फोटो 21 चितरा 01- चितरा थाने में बैठक करते थाना प्रभारी व समिति के सदस्य
प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान मनाने को लेकर चितरा थाने में गुरुवार को शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संतोष कुमार ने की. थाना प्रभारी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है. आप सभी मिलजुल कर आपसी सहमति से एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाये, जिससे पर्व में माहौल न बिगड़े. उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. सभी लोग आपस में खुशियां बांटते हुए सादगी से पर्व मनायें. उन्होंने बताया कि होली के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में गश्ती तेज की जायेगी और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आपकी सेवा के 24 घंटे उपलब्ध है. मौके पर थाना प्रभारी, एसआई साहेबराम किस्कू, राम अनूप प्रसाद, एएसआई सचिदानंद सिंह, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, सेंटु सिंह, अख्तर अंसारी, याकूब अंसारी, सुकुमार मंडल, शेखावत अंसारी, ताजमुल अंसारी, अलेश्वर मुर्मू, चंद्रेश्वर राय, रीतलाल यादव, ईशान अंसारी, लक्ष्मण दास, हबीब अंसारी, मुन्ना सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.लेटेस्ट वीडियो
चितरा : होली व रमजान में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बलों की होगी तैनाती
चितरा थाने में गुरुवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाये जाने को लेकर लोगों ने विचार रखे. इस दौरान लोगों ने हुड़दंग कर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निबटने पर अपनी सहमति दी.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
