जिले के नामचीन साहित्यकारों, साक्षारता कर्मियों और पत्रकारों को किया जायेगा सम्मानित हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की होगी मांग प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद में सात दिवसीय हिंदी दिवस का आयोजन होगा, जिसमें नामचीन साहित्यकार आदि शामिल होंगे. कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने की मांग उठायी जायेगी. यह निर्णय साहित्य संवाद व जनेश्वर विकास केंद्र की बैठक में लिया गया. बैठक समकालीन जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ भवन में हुई. जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस आठ सितंबर से हिंदी दिवस 14 सितंबर तक मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत आठ सितंबर को साक्षरता के महत्व पर संगोष्ठी होगी, जिसमें वक्ता के रूप में साक्षरता विषेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा. इसके बाद साक्षरता कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. दूसरे दिन भारतेंदू हरिश्चंद्र के जन्मदिन के अवसर पर संगोष्ठी होगी. 10 एवं 11 को स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच हिंदी विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता संपन्न करायी जायेगी. फाइनल 12 सितंबर को कराया जायेगा. 11 को ही विवेकानंद के शिकागो भाषण पर आधारित संगोष्ठी होगी. 13 को नामचीन कवियों की ओर से कवि सम्मेलन किया जायेगा. 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी से संबंधित संगोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें वक्ता के रूप में नामचीन साहित्यकारों को आमंत्रित किया जायेगा. तत्पश्चात, जिले के नामचीन साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. विदित हो कि सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के बावजूद हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है. इस महोत्सव के माध्यम भारत सरकार से हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की मांग की जायेगी. बैठक में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह, जनेश्वर विकास केंद्र अध्यक्ष रामजी सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद, शिक्षक उज्जवल रंजन, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, खेल कौशल संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह, जन विकास परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सुरेश ठाकुर, ज्योतिष ओमप्रकाश पाठक, शिक्षक वेदप्रकाश तिवारी, अशोक मेहता आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

