प्रतिनिधि, रजौली
थाना क्षेत्र के सिमरकोल में बुधवार की रात लगभग नौ बजे एक स्कूटी सवार रोड ब्रेकर को पार करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के कान आदि से खून बहता देख स्थानीय लोगों ने डायल 112 की टीम को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. बरकत अली ने बताया कि घायल स्कूटी सवार युवक की पहचान रजौली निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र प्रेमन कुमार के रूप में हुई है. साथ ही बताया कि घायल युवक के सीने और कान में अत्यधिक चोटें आई थी, जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं अस्पताल रहे परिजनों ने बताया कि रजौली क्षेत्र में फोरलेन के बगल स्थित सर्विस लेन में दर्जनों रोड ब्रेकर दिये गये हैं. किंतु रोड ब्रेकर के समीप रेडियम आदि नहीं लगवाया गया है. रोड ब्रेकर के आसपास कोई संकेत नहीं रहने के कारण रात में आवागमन करने वाले लोग धोखा खाकर सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से रोड ब्रेकर के समीप रेडियम आदि लगाने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

