नोखा. श्रीबुद्धन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक परीक्षा 2025 में सूबे में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा कृषिका दुबे के साथ अन्य सफल छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को डायरी- कलम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि सुसाड़ी निवासी धनंजय कुमार दुबे की पुत्री कृषिका ने 486 अंक प्राप्त कर सूबे में चौथा व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, विद्यालय में द्वितीय स्थान प्रशांत कुमार की पुत्री अमृता कुमारी (455 अंक ) ने प्राप्त किया है. विद्यालय में तीसरे स्थान पर छात्राएं रंजन पाल की पुत्री नेहा कुमारी व राजकुमार गुप्ता की पुत्री आरोही कुमारी हैं, जिन्हे 452 अंक प्राप्त हुआ हैं. उन्होंने ने बताया कि कृषिका व छात्राओं की सफलता से विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षकों में काफी खुशी है. विद्यालय परिवार सफल छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करता है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि परीक्षा में विद्यालय के छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन व सफलता से अन्य छात्र -छात्राएं भी प्रेरणा लेंगे. मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक चौधरी जयप्रकाश सिंह, शिक्षक जितेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, विजय कुमार शर्मा, चंद्रशेखर आजाद, इंद्रजीत पाठक, उपेंद्र कुमार, बृजबिहारी पासवान, अनवर अली अंसारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

