हंटरगंज. 37 देशों की साइकिल यात्रा व 11 पर्वतों पर साइकिल से चढ़ने वाली आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध भारतीय माउंटेनियर व साइकिलिस्ट समीरा खान गुरुवार की शाम बिहार के रास्ते हंटरगंज पहुंची. हंटरगंज थाना परिसर में पहुंचने पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने उन्हें बुके व शॉल भेंट कर स्वागत किया. साथ ही रात्रि में रहने की व्यवस्था करायी. शुक्रवार को साइकिलिस्ट प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पहुंची., जहां छात्राओं ने स्वागत किया. समीरा खान ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए सपने देखने के लिए कहा. कहा कि लड़कियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. लड़कियां अपने अंदर छिपे हौसले व प्रतिभा को निखार कर अपनी मंजिल पा सकती है. शुरुआत में कठिनाई होगी, लेकिन हिम्मत नहीं हारना है. मंजिल पाने की हमेशा हौसला रखने की बात कही. समीरा खान ने नेपाल की 6859 मीटर ऊंची अमा डबलाम चोटी के साथ बियाफो ग्लासियर, काराकोरम, माउंटेंस पर साइकिल से चढ़ कर कीर्तिमान हासिल की है. उनका उद्देश्य महिलाओं में उत्थान व उनके अंदर की कमियों को दूर करना है. वे महिलाओं को कुछ कर गुजरने की तमन्ना को उजागर करने के लिए प्रेरित करती हैं. स्वागत के दौरान कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

