तिलौथू. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रखंड के सात मंडल केंद्रों पर गणवेश में विजयादशमी उत्सव मनाया गया. खंड संघचालक जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि तिलौथू में वैभव कुमार, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, सरैया मंडल में वीजेंद्र कुमार, विभाग प्रचारक, रोहतास विभाग, क्षितिज रंजन, जिला सेवा प्रमुख चंदनपुरा में, जंगलेश प्रसाद चौरसिया, खंड संघचालक, भदोखरा में, इंद्रपुरी में सुशील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, राकेश कुमार सिन्हा, शाखा पालक सेवही में व सतीश कुमार पांडेय सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख हुरका मंडल में उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया. सभी स्थानों पर एक ही समय पर उत्सव मनाया गया. संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है. संघ पांच प्रण की चर्चा कर रहा है. सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण सुरक्षा, स्वदेशी अपनाओ व सामान्य नागरिक कर्तव्य का पालन, समाज में इन गुणों के विकास से अपना देश शीघ्र विकसित राष्ट्र बन जायेगा. सभी स्थानों पर उत्सव हर्षोल्लास संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

