कटिहार रेडक्रॉस की टीम चेयरमैन डॉक्टर रंजना झा के नेतृत्व में शुक्रवार को बरारी प्रखंड स्थित भवानीपुर के कुंडी घाट पहुंची. डॉ रंजना झा ने कहा कि यहां बाढ़ के कारण सैकड़ों परिवार घर छोड़कर बांध पर रहने को विवश है. सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उन्ही बाढ़ पीड़ित लगभग 100 परिवारों के बीच राहत सामग्री मे तीरपाळ बांटी गयी. बारिश से बांध पर गुजर बसर कर रहे लोगों को काफी दिक्कत होती है. सरकार द्वारा प्लास्टिक मुहैया करायी गई है. प्रबंध समिति सदस्य अनिल चमरिया एवं सह सचिव विवान सरकार ने कहा कि संस्था ऐसे विस्थापितों को चिन्हित कर रही जिसे आगे भी तिरपाल वितरित किया जायेगा. काफी बड़ा एवं मजबूत तिरपाल होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, डॉ अंकुर झा, समाजसेवी तपन चौधरी भी उपस्थित थे. उन्होंने ही सूची तैयार करने मे मदद की. बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

