बांका/रजौन. बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही रविदास समुदाय के लोग अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर गोलबंद हो रहे हैं. अनुसूचित जाति में सर्वाधिक संख्या वाले रविदास जाति के लोग पार्टी से अपना हक अधिकार के लिए लड़ाई तेज करने की बात कही. शुक्रवार को भाजपा के जिला स्तरीय नेता शिव शंकर रविदास ने रजौन के बनगांव में एक बैठक कर इस ओर लहर तेज कर दिया है. रविदास मतदाताओं का जागरूकता अभियान के बैनर तले उन्होंने रजौन और धोरैया विधानसभा के सैकड़ों लोगों को जुटा कर जिसकी जितनी जाति उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग की है. बैठक के पूर्व रविदास जाति से जुड़े विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशी करीब 15 दिनों पूर्व एक सामूहिक बैठक भी कर मामले में बातचीत भी कर चुके हैं. यह बगावत कितना कारगर होगा, यह तो कहना मुश्किल जरूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

