हिलसा़ हिलसा थाना क्षेत्र के मलवां गांव के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगिरियावां हाल्ट के पास ट्रक एवं टेंपो के बीच में टक्कर हो गया जिसमें ऑटो चालक समेत ऑटो पर सवार 9 मे 8 महिला व एक ऑटो चालक की मौत एवं चार महिला जख्मी है. मृतका मे कुसुम देवी, कंचन देवी, उदेशा देवी,रेणु देवी, बबीता देवी, संजू देवी, गंगा देवी, दीपिका पासवान एवं ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार है, जबकि जख्मी चार महिला है.मृतक व जख्मी के पीड़ित परिजनों से मलामा गांव में मिलने एवं मदद करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, स्थानीय संगठन पहुंच रहे हैं, पीड़ित परिजनों को मदद हेतु कई संगठन ने बढ़-चढ़कर आगे आये है.सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मानवीय सहयोग का अद्भुत उदाहरण है। रविवार को गया जिला के जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह मलावां गांव के एक किलोमीटर पहले स्थित गजेंद्र बिगहा गांव निवासी अवधेश प्रसाद जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ मलावां गांव में पहुंचे,पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने का काम किया है,इस दौरान जख्मी एवं मृतक के परिवारों के बीच सुखा राशन चावल 25 किलोग्राम, आटा, आलू, तेल,मसाला इत्यादि सामग्री सहायता प्रदान की गई है.हालाकि पंचायत के मुखिया प्रेमशिला देवी के द्वारा भी सुखा राशन पीड़ित परिजनों को दिया गया. जदयू के जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है,मुख्यमंत्री लगातार बिहार के समुचित विकास के लिए काम कर रहे है, जिसका लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के विकास मॉडल व उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा।उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल से ही आज बिहार का विकास संभव हो सका है। चाहे शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाह बंदी हो या जल जीवन हरियाली अभियान समस्त समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इस मौके पर जदयू के कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने कहा वर्ष 2005 के पहले बिहार में जिस तरह अराजकता,अपराध, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट,भय और आतंक का वातावरण कायम था, उससे निकालकर नीतीश कुमार ने विकसित बिहार बनाने के पथ पर अग्रसर और बिहारियों को एक नई पहचान दिलाई है। सरकार से मुआवजा जल्द से जल्द हम लोग दिलाने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

