मुजफ्फरपुर.
दिवाली के लिए सीएस ने 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कराया है. 19 से 20 अक्तूबर तक आई सर्जन व चर्म रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी लगायी गयी है. सभी पीएचसी से लेकर हेल्थ वेलनेंस सेंटर तक डॉक्टर व स्टाफ काे मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगायी गयी है. सीएस ने इस बारे में सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं. पीएमसीएच समेत सदर अस्पताल 24 घंटे अलर्ट रहेंगे. इमरजेंसी में अतिरिक्त डाक्टरों को तैनात किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

