संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित हिंदी सप्ताह का समापन एक दोपहर गीत गजलों के नाम कार्यक्रम के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति के गीतकार पंडित बुद्धिनाथ मिश्र और चर्चित गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यक्रम में पंडित बुद्धिनाथ मिश्र ने अपने लोकप्रिय गीत होगी जय, निश्चय ही जय होगी को गाकर समां बांध दिया. वहीं, अनिरुद्ध सिन्हा ने अपनी गजलों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को हिंदी साहित्य के साथ-साथ कला के अन्य क्षेत्रों में भी रुचि विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. विभागाध्यक्ष प्रो शिवनारायण सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों को कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि ये बच्चों में साहित्य के प्रति उत्साह बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस कार्यक्रम में अविनाश बंधु, रविकिशन कुमार, संस्कृति मिश्र, अर्चना त्रिपाठी, सिद्धेश्वर, उमेश मिश्र, सुशील शाही और संजय कुमार कुंदन जैसे कई प्रसिद्ध कलाकार भी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया के जायसवाल और प्रो बी मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

