गोड्डा एसपी मुकेश कुमार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पथरगामा थाना पुलिस ने रविवार रात गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर सुंदर नदी पुल के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब लदे वाहन को जब्त किया है. जब्त वाहन से विभिन्न ब्रांडों की कुल 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास ने जानकारी दिया कि शराब पंजाब से निबंधित एक वाहन में तस्करी के उद्देश्य से लाई जा रही थी. सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुंदर नदी पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस को देखकर चालक ने वाहन को कुछ दूरी पहले ही रोक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मौके से फरार हो गया. जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गयी 40 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ पथरगामा थाना में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अवर निरीक्षक योगेश प्रसाद यादव, सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी, अनिल कुमार, हवलदार परमेश्वर प्रसाद और आरक्षी विजय कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

