पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर को सरल कर देश की कर व्यवस्था को आम उपभोक्ता और व्यवसायियों के लिए सरल और पारदर्शी बना दिया है. अब केवल दो स्लैब 5 और 18 प्रतिशत और साथ में 40 फीसदी विशेष स्लैब होने से व्यापारियों की दिक्कतें कम होंगी और उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस फैसले से रोज़मर्रा की ज़िंदगी में उपयोग होने वाली वस्तुएं सस्ती होंगी. विधायक ने कहा कि देश की कर प्रणाली का सरलीकरण देश की जनता के हित में है.विधायक श्री खेमका ने कहा है कि इस सरलीकरण से दूध, पनीर, घी, मक्खन, रोटी, स्नैक्स,बिस्किट, चॉकलेट, इंस्टेंट नूडल्स, कॉफी, पेस्ट्री, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट, बेबी फ़ीडिंग बॉटल और डायपर जैसी आवश्यक चीज़ें अब 5 प्रतिशत या जीरो टैक्स में आ गई हैं. जीवनरक्षक दवाएं, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर और अन्य चिकित्सा उपकरणों पर टैक्स घटा है. किसानों के लिए ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और ड्रिप सिंचाई मशीनरी भी अब कम दर पर उपलब्ध होंगी. इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स और निर्माण सामग्री में भी राहत मिलेगी. इससे घर बनाने और गाड़ियों की खरीद दोनों सस्ते होंगे. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह ‘जीएसटी 2.0 सुधार’ न सिर्फ आम जनता को राहत देगा बल्कि व्यापार जगत को भी सहज बनाएगा. उन्होंने कहा कि यह कदम विकसित भारत के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इससे स्वदेशी उत्पाद को काफी बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

