फोटो दीपक प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चार दिवसीय प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को कई रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले हुए. खेल की शुरुआत उप निदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. तीसरे दिन छह जिलों से 1550 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी विजेता व उप विजेताओं को डीएसओ राजेंद्र कुमार के द्वारा मेडल व ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामकुमार शर्मा, मनोज, मुकेश, अमरेश, लाल बाबू सिंह, समरेश, अंकुश, बाल मुकुंद, प्रवीण वर्मा, राजीव, अजय ठाकुर, मिथिलेश शर्मा, मिथिलेश कुमार, करुणेश सिंह, भानु प्रिया व संघ के टेक्निकल ऑफिशियल ने अहम भूमिका निभायी. यह था रिजल्ट वॉलीबॉल बालक अंडर 19 वर्ग में पश्चिम चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 2- 0 से, बालिका अंडर-19 वर्ग में पश्चिम चंपारण ने मुजफ्फरपुर को, फुटबॉल बालिका अंडर 19 वर्ग मुजफ्फरपुर ने पश्चिम चंपारण को, बालक अंडर 19 वर्ग में पश्चिमी चंपारण ने मोतिहारी को हरा दिया. कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग में पूर्वी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 30- 28 से, अंडर 17 बालिका वर्ग में सीतामढ़ी ने पश्चिमी चंपारण को 47- 16 से पराजित किया. टेबल टेनिस बालक अंडर 19 वर्ग में प्रथम मुजफ्फरपुर के अविरल प्रियदर्शी, द्वितीय पश्चिमी चंपारण के राधाकृष्ण, तृतीय पश्चिमी चंपारण के अनुज व मुजफ्फरपुर के मौलिक, बालिका में प्रथम सीतामढ़ी की नित्या, द्वितीय सीतामढ़ी की रुचिका राज, तृतीय मुजफ्फरपुर की अनाहिता साहू व प्रिया कुमारी रहीं. बैडमिंटन अंडर-19 बालिका में प्रथम मुजफ्फरपुर की नाजिया बानो, द्वितीय सीतामढ़ी की आकृति आनंद, तृतीय वैशाली की वर्षा रानी, अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम मुजफ्फरपुर के आयुष राज, द्वितीय मुजफ्फरपुर के गगनगूंज, तृतीय पश्चिम चंपारण के चंद्र प्रकाश सिंह ने प्राप्त किया. खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर ने पश्चिमी चंपारण को 9- 4 से, खो-खो अंडर 19 बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर ने पश्चिमी चंपारण को 6-3 से हराया. एथलेटिक्स में 100 मीटर अंडर-17 बालिका प्रथम पश्चिमी चंपारण की प्रीति,द्वितीय शिवहर की मुस्कान, तृतीय पश्चिमी चंपारण के अश्वनी कुमारी, अंडर -17 बालक वर्ग में प्रथम वैशाली के संदीप यादव, द्वितीय मुजफ्फरपुर के बाबुल, तृतीय पश्चिमी चंपारण के अनुज कुमार, 200 मीटर अंडर -17 बालिका वर्ग में पश्चिमी चंपारण के प्रीति, द्वितीय शिवहर की लक्ष्मी, तृतीय पश्चिम चंपारण की रेशमा, 200 मीटर बालक अंडर 17 वर्ग में प्रथम वैशाली के संदीप यादव, द्वितीय पश्चिमी चंपारण के अनुज, तृतीय मुजफ्फरपुर के मनीष, 400 मीटर बालिका अंडर -17 वर्ग में प्रथम पश्चिमी चंपारण के अश्वनी, द्वितीय सीतामढ़ी की प्रियांशु, तृतीय पूर्वी चंपारण की शोभा, 400 मीटर अंडर -17 बालक वर्ग में प्रथम वैशाली के संदीप यादव, द्वितीय पश्चिमी चंपारण के मो युसूफ व तृतीय पूर्वी चंपारण के विरकेश्वर, 800 मीटर अंडर -17 बालक वर्ग में प्रथम पश्चिमी चंपारण के अफजल, द्वितीय पूर्वी चंपारण के विवेक, तृतीय शिवहर के विराट, 800 मीटर बालिका अंडर -17 में प्रथम पूर्वी चंपारण की कुसुम, द्वितीय पश्चिमी चंपारण की रानी, तृतीय पूर्वी चंपारण की कीर्ति सिंह, लंबी कूद अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम पूर्वी चंपारण की सोनी, द्वितीय पश्चिमी चंपारण की दामिनी, तृतीय वैशाली की निधि, लंबी कूद बालक अंडर 17 वर्ग में प्रथम पूर्वी चंपारण के छोटू कुमार, द्वितीय पश्चिमी चंपारण के अविनाश, तृतीय पश्चिमी चंपारण के आयुष आर्यन ने प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

