18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवीनगर में दो गांवों के लोग भिड़े, चले लाठी-डंडे, दो दर्जन जख्मी

विवाद.. सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव में पुलिस कर रही कैंप

विवाद.. सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव में पुलिस कर रही कैंप जाति सूचक शब्द को लेकर हुई मारपीट सदर अस्पताल में जख्मियों का चल रहा इलाज फोटो नंबर-4-इलाजरत जख्मी. प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांवों के लोगों के बीच आपसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में सिमरी धमनी गांव निवासी ईश्वर मेहता के 55 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार मेहता, उपेंद्र कुमार मेहता के 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश मेहता, 30 वर्षीय पुत्र विकास मेहता, राजा मेहता के 55 वर्षीय पुत्र नंदन मेहता, धनेश्वर रविदास के 40 वर्षीय पुत्र विजय रविदास, नंदन मेहता के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार, विजय मेहता के 22 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार, प्रमोद शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार, अवधेश मेहता के 25 वर्षीय पुत्र चुनमुन कुमार, रामराज चौहान के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौहान, संजय मेहता के 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से मोती बिगहा गांव निवासी महेंद्र यादव, सुशील कुमार, अमरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं. घटना रविवार की सुबह की बतायी जा रही है. वैसे घटना से संबंधित दोनों पक्षों ने अलग-अलग कारण बताया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक पक्ष से जख्मी विजय रविदास ने बताया कि वह रविवार की सुबह अपने घर से बधार की तरफ धान की सोहनी करने गया था. इसी दौरान मोती बिगहा गांव के कुछ लोग पहुंचे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध किया, तो उक्त लोगों ने मारपीट की. किसी तरह वहां से जान बचा कर अपने गांव पहुंचा. इसके बाद मोती बिगहा गांव के लोग पीछा करते हुए सिमरी धमनी गांव पहुंचे और हमला कर दिये. इसी दौरान मोती बिगहा के ग्रामीण भारी संख्या में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और सभी पर हमला कर दिये. इस दौरान दोनों पक्षाें के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. विजय रविदास ने कहा कि पूर्व में भी विवाद हुआ था. इधर, दूसरे पक्ष के जख्मियों ने बताया कि मोती बिगहा गांव के सुशील कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर सिमरी बाजार सीमेंट की खरीदारी करने गया था. इसी दौरान सिमरी धमनी गांव के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि, हमले के पीछे का विवाद क्या है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. आरोप है कि उक्त लोगों ने सुशील के पास से 10 हजार रुपये की छिनतई भी कर ली और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दी. इस मारपीट के दौरान उक्त गांव में अफरा-तफरी की स्थिति रही. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. कुछ लोगों ने घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी. सूचना पर माली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. तीन थानों की पुलिस पहुंची विवाद सुलझाने, कर रही कैंप मामला बढ़ते देख अंबा, कुटुंबा और नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस को भी बुलाया गया. साथ ही गश्ती दल की टीम भी पहुंची और गांव में कैंप करने लगी. मामला शांत होने के बाद तीनों थानों की पुलिस चली गयी. फिलहाल, माली थाना की पुलिस और गश्ती दल को सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव में तैनात किया गया है. चारों तरफ पुलिस की टीम पहरा दे रही है. माली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल ने बताया कि सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव के लोगों के बीच मारपीट हुई है. किस बात को लेकर मारपीट हुई, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इलाज के उपरांत दोनों पक्षों के जख्मियों की ओर से जो आवेदन प्राप्त होगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों गांवों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel