ठाकुरगंज. दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को ठाकुरगंज में आयोजित की गयी. इसमें दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में शांति बहाली के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सीओ मृत्यंजय कुमार कहा कि दुर्गा पूजा महान पर्व है. ऐसे में दुर्गा पूजा को अच्छे ढंग से मनाना हम सभी का दायित्व भी है. इस दौरान थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने कहा कि प्रत्येक पर्व को सौहार्द और भाईचारे की भावना से मनाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा, लेकिन असली भूमिका समाज के लोगों की होती है, जो आपसी सहयोग और जागरूकता से माहौल को सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण बनाते हैं. बताते चले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 19 दुर्गापूजा समितियों को जारी किए जा रहे लाइसेंस में सभी शर्तों और निर्देशों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है. समितियों से अपेक्षा की गई कि वे नियमों का पालन करते हुए प्रशासन को पूरा सहयोग करें. बैठक में सीओ मृत्यंजय कुमार, सहायक स्वच्छता पदाधिकारी ऋतिक रोशन, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, सुब्रत लाहिड़ी, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, कन्हैया लाल महतो, शिव कुमार, अरूप कुंडू, मो. सलीमुद्दीन, मो सईद, मंसूर आलम, शांतनु मंडल, जितेंद्र गणेश, समेत कई गणमान्य नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

