16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझा के स्कूलों में संकल्प के साथ गूंजा हमारा विद्यालय, हमारा तीर्थ

मांझा. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में प्रखंड के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा समेत क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में सोमवार को “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन किया गया.

मांझा. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में प्रखंड के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा समेत क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में सोमवार को “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर “हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ” का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से पांच संकल्प लिये. इनमें अपने विद्यालय पर गर्व करना, समग्र विकास के प्रति समर्पण, भारतीय संस्कृति और मूल्यों की रक्षा, नैतिक आचरण का पालन और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाना शामिल था. समिति की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों को केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं बल्कि संस्कार, मूल्यों और राष्ट्र निर्माण का तीर्थस्थल मानने का है. समूह में संकल्प लेने से छात्रों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है. शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रेरित किया कि वे विद्यालय को गौरव का प्रतीक मानकर आगे बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel