एक पेड़ मां के नाम भारत में वृक्षारोपण के लिए एक सामूहिक अभियान है : रानी कुमारी किशनगंज .इको क्लब मिशन फॉर लाईफ के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय बड़ा बिरुवा ने पौधरोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रानी कुमारी के द्वारा बच्चों की माताओं के साथ विद्यालय में पौधरोपण किया गया. पौधरोपण के उपरांत बच्चों के बीच एक पेड़ मां के नाम 2.0 का भागीदारी प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस दौरान प्रधान शिक्षिका रानी कुमारी ने पौधरोपण और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पेड़-पौधे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं. वायु प्रदूषण कम करते हैं, जलवायु परिवर्तन से बचाव करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, और हमें फल, फूल, औषधियाँ, व लकड़ी जैसे कई उपयोगी संसाधन प्रदान करते है. उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी से पर्यावरण असंतुलित हो जाता है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ता है, इसलिए मानव जीवन के अस्तित्व और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम भारत में वृक्षारोपण के लिए एक सामूहिक अभियान है. इसका उद्देश्य लोगों को अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करके मातृत्व का सम्मान करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. यह अभियान लोगों से पृथ्वी की रक्षा और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान करता है. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

