15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ के लिए अब फार्मर आइडी अनिवार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत लाभ उठाने वाले किसानों के लिए अब फार्मर आइडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है.

बरहट . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत लाभ उठाने वाले किसानों के लिए अब फार्मर आइडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. कृषि विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन किसानों की फार्मर आइडी नहीं बनेगी, उन्हें आगे इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. इसी कड़ी में सोमवार को गुगुलडीह पंचायत भवन में किसानों का ई-केवाईसी कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति दर्ज की गई. शिविर की निगरानी कृषि समन्वयक शंकर दयाल शर्मा व किसान सलाहकार अनिल कुमार द्वारा की गई. कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि सभी किसान अपने आधार कार्ड, किसान पंजीकरण संख्या, तथा चालू मोबाइल नंबर के साथ शिविर में आकर ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरा करें. विभाग ने अपील की है कि किसान निर्धारित समय सीमा में यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि योजना का लाभ उन्हें समय पर और बिना किसी रुकावट के मिलता रहे.

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. कृषि विभाग ने यह भी बताया कि फार्मर आईडी और ई-केवाईसी प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ सिर्फ वास्तविक और पात्र किसानों तक ही पहुँचे. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जीवाड़े की आशंका भी समाप्त होगी. शिविर में मौजूद किसानों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और बताया कि यदि ऐसे प्रयास नियमित हों, तो योजनाओं का लाभ सटीक रूप से जरूरतमंदों तक पहुँच सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel