16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब 550 सीसी कैमरों से निगरानी

बारासात रेंज के डीआइजी भास्कर मुखर्जी ने किया इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन

खुला इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बशीरहाट. भारत-बांग्लादेश की सीमा से सटे उत्तर 24 परगना के बशीरहाट अंचल में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने पर जोर दिया गया है. इसके लिए बशीरहाट पुलिस जिला ने पहल की है. पूजा से पहले ही बशीरहाट के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे स्वरूपनगर, बादुरिया, बशीरहाट, हासनाबाद, संदेशखाली, हाड़ोवा, मिनाखां के साथ-साथ हिंगलगंज जैसे सुंदरवन के विशाल क्षेत्रों के थानों के महत्वपूर्ण इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके साथ ही इसका पूरा नियंत्रण करने के लिए बशीरहाट थाना से संलग्न इलाके में एक इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम खोला गया है, ताकि वहां से बड़े-बड़े स्क्रीनों के माध्यम से प्रत्येक थानों के महत्वपूर्ण बाजारों, चौराहों या सड़कों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा सकेगी. उन इलाकों के सारी लाइव फीड उक्त इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगी. बारासात रेंज के डीआईजी भास्कर मुखर्जी ने इस इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित बशीरहाट पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि बशीरहाट पुलिस जिला के 11 थान क्षेत्रों में कुल 550 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. निगरानी के लिए एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम खोला गया, जहां से हमें लाइव फीड मिलेगी. इसके परिणामस्वरूप तमाम इलाकों में किसी भी तरह के अपराध को नियंत्रित करने में सुविधा होगी. पूरी निगरानी रखी जा सकेगी. दुर्गापूजा के दौरान प्रशासन पर सुरक्षा और निगरानी का अधिक दबाव रहता है. यह इलाका भारत-बांग्लादेश सीमा से सटा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक आवश्यकता है. कार्यक्रम में मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थो घोष और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) डी. बंदोपाध्याय समेत कई एसडीपीओ और विभिन्न थानों के पुलिस प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel